हजारों रुपए की सट्टा राशि के साथ युवक काबू ।

सिरसा ----
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की एंटी
नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस ने 15250 की सट्टा राशि के साथ एक युवक को काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नाकोटिक्स सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अजय
कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान शुभम पुत्र राजकुमार निवासी कीर्ति नगर सिरसा के रूप में हुई है । सेल प्रभारी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल
सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर के कीर्ति नगर क्षेत्र में मौजूद थी ।
इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि एक युवक कीर्ति नगर क्षेत्र की एक गली में सार्वजनिक स्थल पर सट्टा खाई वाली कर रहा है ।उन्होंने बताया कि सूचना को
पाकर पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर दबिश देखकर 15250 रुपए की सट्टा राशि तथा सट्टा
पर्चा के साथ उक्त युवक को काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि इस संबंध में पकड़े गए युवक के खिलाफ शहर थाना सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर
जांच शुरू की गई है ।