logo

हजारों रुपए की 11 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन सहित युवक काबू ।

Youth caught with 11 grams 70 mg heroin worth thousands of rupees.
nn

सिरसा............

.पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की  एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम ने

गश्त व चेकिंग के दौरान वार्ड नंबर 15 रानियां क्षेत्र से एक युवक को हजारों रुपए की 11 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में

विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए  युवक की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी वार्ड नंबर 15

रानियां जिला सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान रानियां क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 में

मौजूद थे । इसी दौरान पुलिस पार्टी को सामने से एक युवक आता दिखाई दिया । सेल प्रभारी ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त युवक को रोककर राजपत्रित

अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी ली तो उसके कब्जा से हजारों रुपए की 11 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई ।उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ रानियां

थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी ने बताया कि पकडे गए युवक को अदालत

में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी

कार्रवाई की जाएगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">