logo

वे जुमलेबाज, हम युवाओं को देंगे रोजगार : कुमारी सैलजा - राहुल-खरगे ने युवा न्याय के तहत युवाओं को पक्की नौकरी देने का किया वादा -

They are mere talkers, we will provide employment to the youth: Kumari Selja - Rahul-Kharge promised to provide permanent jobs to the youth under Youth Justice -
nn
 बाबा साहेब के लिखे संविधान को बदलने का षड्यंत्र रचने वालों को सिखाएं सबक फतेहाबाद/सिरसा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की महासचिव एवं सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि न तो मैं जुमलेबाज हूं और न ही कांग्रेस कभी खोखले वादे करती है। आप जानते हैं कि जुमलेबाज तो भाजपा, मोदी व शाह हैं, जो खुद कबूल करते हैं कि खाते में 15 लाख रुपये देना और रोजगार के इंतजाम करना चुनावी जुमला था। लेकिन, राहुल-खरगे ने कांग्रेस की ओर से युवाओं को न्याय दिलाने का वादा किया है, जिसमें पक्के रोजगार से लेकर स्टार्ट अप तक सब शामिल रहेंगे। वे शुक्रवार को अपने प्रचार अभियान के तहत टोहाना विधानसभा क्षेत्र में गांवों व शहरी इलाकों में सभाओं को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने टोहाना शहर में अपने चुनावी कार्यालय की शुरुआत भी की। इलाके के बोस्ती, ढाणी भोजराज, ढाणी सांचला, सनियाणा, पारता, पृथला, गजूवाला, हंसावाला, नांगला, समैन, लालौदा, कन्हड़ी, कमालवाला गांव के अलावा टोहाना शहर में राइस मिल असोसिएशन, अनाज मंडी असोसिएशन के कार्यक्रम में लोगों ने कुमारी सैलजा व अन्य कांग्रेस नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने टोहाना शहर के मॉडल टाउन, भाटिया नगर, वार्ड 4 चंडीगढ़ रोड, वार्ड 13 भूना रोड व हरपाल चौक पर भी जनसभा को संबोधित किया। कुमारी कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में युवा न्याय के तहत साफ कहा है कि 30 लाख युवाओं को सरकार बनते ही तुरंत नौकरी देंगे। युवाओं को एक साल के लिए प्रशिक्षुता कार्यक्रम के तहत एक लाख रुपये देने का वादा भी कांग्रेस ने किया है। कानून बनाकर पेपर लीक से मुक्ति दी जाएगी। नए-नए आइडिया को प्रोत्साहन देने के लिए 5 हजार करोड़ का नया स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा। सेना की अग्निवीर योजना बंद करके पुरानी भर्ती योजना चालू की जाएगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि साल 2013 में पब्लिक सेक्टर में 14 लाख स्थायी पद थे, जो 2023 तक आते-आते सिर्फ 8.4 लाख ही बचे। बीएसएनएल, सेल, भेल जैसे टॉप पीएसयू को बर्बाद कर मोदी सरकार ने 6 लाख पक्की नौकरियां तो सिर्फ पब्लिक सेक्टर से ही खत्म कर दी। सरकारी कार्यों को ठेके पर देकर रेलवे जैसे संस्थानों में जो नौकरियां बैक डोर से खत्म की गई, उनकी तो कोई गिनती ही नहीं है। कुमारी सैलजा ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। किसी न तरह लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है। जिस तरह सभी धर्मों के अपने-अपने प्रमुख ग्रंथ हैं, वैसे ही देश का ग्रंथ संविधान है, जो हमें बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबडेकर की कलम से मिला। उसको बदलने का षड्यंत्र मोदी व भाजपा रच रहे हैं, जिसका खुलासा खुद इनके उम्मीदवारों ने ही किया है। अगर हम उसे बचाने में कामयाब हो गए तो ही आप सभी की बूझ होगी। कुमारी सैलजा ने कहा कि आप जानते हैं, देश-प्रदेश में आज कैसी सरकार है। ऐसी सरकार, जो किसी को अपनी आवाज तक नहीं उठाने देती। जिस किसी को भ्रष्ट बता दिया जाता है। कोई आवाज उठाए तो उसे अंदर कर दिया जाता है। जब कोई भ्रष्ट भाजपा में शामिल हो जाए तो उसे ये खुद ही दूध का धुला कहने लगते हैं। कहते हैं, इससे तो ईमानदार व साफ छवि वाला कोई और है ही नहीं। ऐसी राजनीति मोदी व भाजपा कर रहे हैं और यह सब आपके सामने है। कुमारी सैलजा ने कहा कि देश-प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। छोटे से छोटा आदमी इनसे त्रस्त है। कभी परिवार पहचान पत्र के नाम पर तंग करते हैं तो कभी किसी अन्य बहाने से। गरीबों की संख्या जानने को कभी सर्वे तक नहीं करते। ये सोचते हैं, गरीब आदमी को 5 किलो अनाज देकर खरीद लिया है। लेकिन, क्या गरीब कभी बिक सकता है? इन्होंने हर परिवार का सिस्टम खराब कर दिया, खत्म कर दिया। किसान की किसानी कमजोर कर दी। गरीबों की गरीबी कम करने के लिए तो कोई कदम ही नहीं उठाया। इनसे कोई सुखी नहीं। सुखी हैं तो 2-4 वो बड़े-बड़े लोग, जिनकी शान ओ शौकत टीवी पर आप सब देखते हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री सरदार परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक कामरेड हरपाल सिंह, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, कामरेड हरपाल सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरदार निशान सिंह, सरदार जयपाल सिंह लाली, बलविंदर सिंह ठरवी, कृष्ण नांगली, रमेश डांगरा, सरदार बलदेव सिंह दादीवाल, काशीराम, हरपाल सिंह बुडानिया, सुरेंद्र लेगां आदि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे। ------------ यह चुनाव आपका, मजबूती से लड़ो : कुमारी सैलजा कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि यह चुनाव आपका है, खुद को इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी समझ कर मजबूती से लड़ो। आपका और हमारा नाता कोई नया नहीं है। पिताजी चौधरी दलबीर के समय हम एक-दूसरे के परिवार के सदस्य हैं। यह नाता पीढ़ियों का हो चुका है। आपके बीच आकर मुझे अपनापन महसूस होता है। पार्टी ने चुनाव लड़ने का आदेश भले ही मुझे दिया है, लेकिन अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि खुद को कुमारी सैलजा की तरह कांग्रेस का सच्चा सिपाही मानते हुए मेहनत से जुट जाओ। अगले 22 दिन की मेहनत आपके, आपके परिवार, गाम-गवांड और पूरे इलाके के लिए बड़ा फल लेकर आएगी। यह फल कितना बड़ा और मीठा होगा, यह सब आपकी मेहनत पर निर्भर करेगा। कुमारी सैलजा ने कहा कि मैं चुनाव में मदद कर रहे सभी नेताओं, शुभचिंतकों, कार्यकर्ताओं की आभारी हूं। ये सब टिकट घोषित होते ही अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम में जुट गए। वैसे भी आपका और मेरा जुड़ाव कोई एक दिन में नहीं बना, आपने ही राजनीति की नींव रखी और नेता बनाया। इस बात का मुझे पूरा अहसास है। आज फिर आपकी मेहनत की जरूरत है। --------------- आज कालांवाली विधानसभा में रहेंगी कुमारी सैलजा कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा शनिवार को कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान 20 से अधिक गांवों का दौरा करेंगी और जनसभाओं को संबोधित करेंगी। दौरे की शुरुआत अहमदपुर गांव से होगी। इसके बाद मीरपुर, झोंपड़ा, नेजाडेला कलां, हांडीखेड़ा, वैदवाला, सिकंदरपुर, रसूलपुर, दडबी, फरवाई कलां, बुर्जकर्मगढ़, बनिहारी, भरोखां, बरूवाली, भावदीन, नरेलखेड़ा, बग्गूवाली, पतली डाबर, मौजूखेड़ा, सूचान, कोटली आदि गांव में जाएंगी। इस दौरान वे लोगों को मोदी सरकार की विफलताओं व कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की बारिकियों से अवगत कराएंगी। --------------
Click to join whatsapp chat click here to check telegram