logo

युवक के अपहरण, मारपीट तथा मोबाइल छीना -झपटी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार ।

Three accused arrested in the case of kidnapping, assault and mobile snatching of a youth.
nn

 गिरफ्तार किया गया युवक विकास उर्फ विक्की गोंडर अपहरण, जानलेवा हमला तथा मारपीट करने के सात मामलों में पुलिस को वाछिंत है। 


 काबू किए गए युवकों की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद। 


सिरसा ---- जिला की शहर थाना सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए अपहरण, मारपीट तथा मोबाइल छीना झपटी के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनकर यादव ने बताया कि

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान विकास उर्फ विक्की गोंडर पुत्र कालूराम शर्मा निवासी नोहरियां, मोहित पुत्र पवन कुमार निवासी रानिया गेट तथा रोहित पुत्र रमेश कुमार

निवासी विजय डेयरी वाली गली, सिरसा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए आरोपियों की निशान देही पर छीना गया मोबाइल फोन तथा वारदात में

प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है ।

 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया

युवक विकास उर्फ विक्की गोंडर जानलेवा हमला,अपहरण तथा मारपीट  इत्यादि के करीब सात मामलों में पुलिस को वाछिंत है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में राहुल कुमार निवासी संजय कॉलोनी की शिकायत पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू

की गई थी । शहर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है,

जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा ।

गौरतलब है, कि पकड़े गए युवको ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर संजय कॉलोनी निवासी युवक राहुल का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी,

तथा उसका मोबाइल फोन छीन लिया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">