logo

40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक जब्त, 7800 बोतलें बरामद ।

Truck loaded with English liquor worth Rs 40 lakh seized, 7800 bottles recovered.
40 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब से भरा हुआ ट्रक जब्त, 7800 बोतलें बरामद । 

बठिंडा से दिल्ली ले जाई जा रही थी, शराब की खेप,मोरीवाल क्षेत्र से काबू ।

सिरसा.....लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर जिला भर में मादक पदार्थो एवं शराब तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस व

आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए डिंग थाना के गांव मोरीवाला क्षेत्र में ट्रक में भर कर अवैध रुप से ले जाई जा रही "ऑल

सीजंस" मार्का अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि काबू किए गए आरोपी की पहचान

विशाल

पुत्र पप्पू राम निवासी बरवाला,जिला हिसार के रुप में हुई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत डिंग थाना में

अभियोग

दर्ज कर जांच शुरु की गई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध शराब तस्करी से

जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि बरामद की गई 7800 शराब की बोतलों

की स्थानीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर मादक पदार्थों की

तस्करी रोकने के लिए जिला पुलिस की और से साथ लगती पंजाब व राजस्थान सीमाओं तथा जिला के अंदर कुल 32 नाके लगाए गए है । उन्होंने बताया कि नाकों से गुजरने

वाले संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की बारिकी से जांच की जा रही है । गौरतलब है कि जिला पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्धेनजर आचार सहिंता लागू होने के उपरांत करीब

दो माह की अवधि के दौरान करोड़ो रुपए के मादक पदार्थ ,अवैध शराब तथा अवैध असला बरामद किया जा चुका है ।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram