ग्रामीणों को बताया स्वस्थ जीवन शैली का रहस्य
सिरसा।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के आदेश अनुसार व जिला योग समन्वयक डा. सुरेंद्रपाल के मार्गदर्शन में सिरसा जिला की सभी व्यायामशालाओं में योग व स्वास्थ्य
जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में खण्ड नाथूसरी चोपटा की व्यायामशाला गीगोरानी, धिंगतानिया व खेड़ी में आयुष आरोग्य मंदिर कागदाना व राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मोडिया खेड़ा
के सहयोग से योग एवं स्वस्थ जीवन शैली जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया,
जिसमें गांववासियों का बीपी व शुगर की जांच की और योग अभ्यास व आहार
विहार उचित करके इन रोगों को कैसे ठीक किया जाए, इस बारे बताया गया।
शिविरों का शुभारंभ गांव के सरपंच व मौजिज व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया
जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. पवन शर्मा, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट विजेंद्र, रविकांत सैनी व योग सहायक साहिल कुमार के साथ चोपटा ब्लॉक के सभी योग सहायक
उपस्थित रहे। इस दौरान प्रत्येक गांव में 40 से 50 लोगों ने इस शिविर में भाग लिया।