logo

ग्रामीणों को बताया स्वस्थ जीवन शैली का रहस्य

Told the villagers the secret of a healthy lifestyle
nn

सिरसा।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के आदेश अनुसार व जिला योग समन्वयक डा. सुरेंद्रपाल के मार्गदर्शन में सिरसा जिला की सभी व्यायामशालाओं में योग व स्वास्थ्य

जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में खण्ड नाथूसरी चोपटा की व्यायामशाला गीगोरानी, धिंगतानिया व खेड़ी में आयुष आरोग्य मंदिर कागदाना व राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय मोडिया खेड़ा

के सहयोग से योग एवं स्वस्थ जीवन शैली जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया,

जिसमें गांववासियों का बीपी व शुगर की जांच की और योग अभ्यास व आहार

विहार उचित करके इन रोगों को कैसे ठीक किया जाए, इस बारे बताया गया।

शिविरों का शुभारंभ गांव के सरपंच व मौजिज व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया

जिसमें आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. पवन शर्मा, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट विजेंद्र, रविकांत सैनी व योग सहायक साहिल कुमार के साथ चोपटा ब्लॉक के सभी योग सहायक

उपस्थित रहे। इस दौरान प्रत्येक गांव में 40 से 50 लोगों ने इस शिविर में भाग लिया।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now