logo

एनडीपीएस मामले में करीब 4 साल से वांटेड सप्लायर महिला गिरफ्तार ।

Woman supplier, wanted for almost 4 years, arrested in NDPS case.
nn

सिरसा --

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा निर्देशानुसार विभिन्न मामलों में वांटेड आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की चोपटा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में करीब 4 साल से वांटेड  एक महिला को पलवल क्षेत्र से गिरफ्तार कर

लिया है ।  इस संबंध में जानकारी देते हुए चोपटा थाना प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार की गई

महिला की पहचान कांताबाई पत्नी गोपाल सिंह निवासी ढाणी दीवान सिंह बाघपुर मोहना जिला पलवल के रूप में हुई है ।

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए चोपटा थाना प्रभारी ने बताया कि 7 अगस्त 2020 को एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस की एक टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों

सतपाल निवासी नानूवाना तथा भीम निवासी फूलकां जिला सिरसा को 12 ग्राम हैरोइन के साथ चोपटा थाना क्षेत्र के गांव नेजिया खेड़ा क्षेत्र से काबू किया था। थाना प्रभारी ने

बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ के दौरान कांताबाई पत्नी गोपाल सिंह की सप्लायर के रूप में पहचान हुई थी। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर

आरोपिया महिला को उसी के गांव बागपुर मोहना, पलवल क्षेत्र से काबू किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now