logo

सरकार व प्रशासन पीडि़त परिवारों को मुआवजा देकर राहत दें: कर्मजीत कौर

बढ़ते नशे की प्रवृत्त्ति से आपराधिक वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। 
ss
कर्मजीत कौर

सरकार व प्रशासन पीडि़त परिवारों को मुआवजा देकर राहत दें: कर्मजीत कौर


सिरसा।

बढ़ते नशे की प्रवृत्त्ति से आपराधिक वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। पुलिस की सुस्ती भी कोढ में खाज का काम कर रही है। अपराधी लगातार वारदातों को दिन दहाड़े अंजाम दे रहे हैं।

एक प्रेस बयान में जिला पार्षद कर्मजीत कौर ने कहा कि गांव रोड़ी हलका कालांवाली में दीवाली से दो दिन पहले काम कर घर आ रहे एक घुमंतू जाति के मजदूर की दिन दिहाड़े कुछ बदमाशों ने हत्या कर दी, जिस मजदूर की हत्या हुई है, वह एक बहुत ही गरीब परिवार का है और उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं।

इसी प्रकार हलके के गांव वैदवाला में भी दीवाली से पहले एक घुमंतू समाज के मजदूर की भी इसी तरीके से दिन दिहाड़े बदमाशों द्वार हत्या कर दी गई। इस मजदूर के भी छोटे-छोटे बच्चे हैं और परिवार बहुत ही गरीब है। दु:ख की बात ये है कि अभी तक इन घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इन गरीब परिवारों को इन्साफ  की दरकार है। कर्मजीता कौर ने कहा कि ना तो इन गरीब परिवारों के पास इतने पैसे हैं वो इंसाफ  की लड़ाई लड़ सकें और ना ही इनकी पहुंच ऊपर तक है। बस इंसाफ  के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

उन्होंने सीएम और प्रशासन से अनुरोध किया कि इन गरीब परिवारों पीडि़त परिवारों को इन्साफ  दिलाया जाए और पीडि़त परिवारों को मुआवजा दिया जाए, ताकि ये अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर सकें।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram