भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने नमो ऐप के पदाधिकारी नियुक्त किया

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने नमो ऐप के पदाधिकारी नियुक्त किया
झुंझुनू
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती के निर्देशानुसार भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमो एप के प्रदेश संयोजक साहिल मिर्ज़ा ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पीएम नमो एप के लिए झुंझुनूं जिले का शाहिद फारूकी को जिला संयोजक एवम नदीम भाटी व शहबाज कुरेशी को जिला सह संयोजक मनोनीत किया।
ये जानकारी देते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष शोकत अली चोहान ने बताया कि पीएम नमो एप के नवनियुक्त पदाधिकारी जिले भर में दरगाहों मदरसों एवम स्कूल कॉलेजो सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पे जाकर लोगो से संपर्क कर के ज्यादा से ज्यादा तादाद में नमो एप डाउनलोड करवाने का कार्य करेंगे साथ ही लक्ष्य 2024 को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार की अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर मोर्चे के जिला महामंत्री रुस्तम अली काँट, लुकमान खान गागीयसर,जाकिर हुसैन राड, हाजी मो अय्यूब,इक़बाल खान,उस्मान गनी लादूसरिया आदि मौजूद थे।