स्वामी विवेकानंद के विचारों को करें आत्मसात: डा. विवेक भारती
मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
स्वामी विवेकानंद के विचारों को करें आत्मसात: डा. विवेक भारती
जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित
सिरसा।
हरियाणा राज्य के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग द्वारा 30वां जिला स्तरीय युवा उत्सव आईटीआई सिरसा द्वारा रानियां रोड स्थित स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त डा. विवेक भारती द्वारा सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय आईटीआई सिरसा के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह भाना ने की। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. विवेक भारती ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलते हुए समाज को एक नई दिशा देने की मिसाल कायम करें तथा सभी प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया व शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि विवेकानंद ने कहा था कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। इस कार्यक्रम का मंच संचालन बलजीत सिंह व प्रभु दयाल भाटी द्वारा किया गया।इस युवा महोत्सव पर स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन रामसिंह यादव ने सभी प्रतिभागी टीमों को स्वामी विवेकानंद के विचारों पर अमल करते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
स्वामी विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता यादव ने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी हरियाणवी संस्कृति, लोकगीतों को बढ़ावा देने के लिए हर समय अपना भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया।
इस युवा महोत्सव में प्रवीन कुमार सहित सभी जज की टीम ने सभी इवेंट का आंकलन करके सभी प्रतिभागियों का प्रथम, द्वितीय व तृतीय परिणाम घोषित किया। इस युवा महोत्सव में स्कूल, आईटीआई, कॉलेज, पोलिटैक्निक की 50 एकल व गु्रप टीमों ने हरियाणवी संस्कृति लोकगीतों से हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें गु्रप लोक नृत्य, गु्रप लोकगीत, सोलो फॉक डांस, सोलो लोक सॉन्ग, स्टोरी राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, भाषण प्रतियोगिताएं, कहानी लेखन, तत्कालीन व्याख्यान करवाए गए। इन प्रतियोगिताओं में सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले टीमों को सम्मानित किया जाएगा।