logo

रेलवे की 1 साल की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

You will be shocked to know the earnings of one year of Railways.
Railway Budget 2024 : रेल सुरक्षा पर अधिक खर्च करेगी सरकार? आज जारी होगा बजट
रेलवे की 1 साल की कमाई

रेलवे की 1 साल की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप

NEW DELHI

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। इस वित्तीय वर्ष 2024- 25 में  सितम्बर माह तक आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों की बिक्री से प्राप्त आय 307.75 करोड रुपए है, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में आरक्षित तथा अनारक्षित टिकटों से प्राप्त आय 304.52 करोड रुपए थी। इस प्रकार गत वर्ष की  तुलना में इस वर्ष आय में1.06% की वृद्धि हुई।

 इसी प्रकार अन्य कोचिंग से इस वित्तीय वर्ष 2024- 25 में सितम्बर माह तक 37.30 करोड रुपए की आय हुई  जबकि गत वित्तीय  वर्ष 2023-24 में  सितम्बर माह तक 28.82 करोड रुपए कि आय हुई थी।इस प्रकार  इस वित्तीय वर्ष में सितंबर  माह तक 29.42% आय अधिक हुई।

  इसी प्रकार से अन्य विविध स्रोतों से इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में सितंबर माह तक 144.68 करोड रुपए की आय हुई, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 मे सितम्बर माह तक 47.68 करोड़ रुपये थी।इस प्रकार  गत वितीय वर्ष की तुलना में इस वर्ष  सितम्बर माह तक 47.92% आय अधिक अर्जित की  है।

इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में सितंबर माह तक बीकानेर मंडल की कुल आय 173.12 करोड रुपए है, जबकि गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में सितंबर माह तक 109.38 करोड रुपए की आय हुई, इस प्रकार इस वित्तीय वर्ष  सितंबर माह तक बीकानेर रेल मंडल ने 58.27% अधिक आय प्राप्त की है। इस वर्ष 2024- 25 में सितम्बर माह तक 256.53 करोड़ यात्रियों ने  मंडल पर रेल यात्रा की जबकि गत वर्ष  2023- 24 में  सितम्बर माह तक 235.96 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी, इस प्रकार इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में 8.72% यात्री भार अधिक रहा।

बीकानेर रेल मंडल का ट्रेनों के संचालन में, समयपालन 93.74% रहा। बीकानेर रेल मंडल यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने हेतु पूर्ण रूप से सजग है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">