Coffee Recipe - घर पर काॅफी किस तरह से करे तैयार,5 मिनट में बढिया टेस्ट वाली काॅफी तैयार
Coffee Recipe - How to prepare coffee at home, good tasting coffee ready in 5 minutes
May 2, 2024, 17:26 IST

कोल्ड कॉफी के लिए महत्वपूर्ण सामग्री
1. बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
2. दूध
3. चॉकलेट सिरप
4. चीनी
कोल्ड कॉफी बनाने की विधि
सबसे पहले हम दो चम्मच गुनगुना पानी लेंगे |
इसमें कॉफी पाउडर और चीनी डालेंगे और अच्छी तरह फेंट लेंगे |
इसके बाद हम फुल क्रीम दूध लेंगे
और उसमें थोड़ी सी बर्फ के साथ फेंटी हुई कॉफी डालेंगे |
अथवा चीनी और चॉकलेट सिरप मिक्सर में डालकर अच्छी तरह
से मिक्स कर ले और आपकी कोल्ड कॉफी बनकर तैयार है |
उसके बाद हम एक गिलास लेंगे और
और थोड़ा अच्छा दिखाने के लिए कॉफी के ऊपर से थोड़ा चॉकलेट सिरप भी डाल लेंगे
कैफे जैसी कोल्ड कॉफी घर पर बनकर तैयार है |
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">