Weather Updates- पाकिस्तान के बाद अब भारत में होगी तेज बारिश बॉर्डर वाले इलाकों में पहुंचे काले घनघोर बादल
Hardum Haryana News- New Dehli
पाकिस्तान पर मौजूद तेज़ बारिश के बादल बॉर्डर वाले इलाकों तक पहुँचे, फिरोजपुर से जैसलमेर तक जल्द शुरू होगी बारिश:
नए WD का असर आज रात से मैदानी में देखा जाने वाला है। नए सिस्टम के कारण सक्रिय बादलो के जमावड़े इस समय फिरोजपुर, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर के बॉर्डर वाले इलाकों तक पहुँच गए हैं।
नए सक्रिय बादल फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर पर बन रहे हैं। इसी के साथ अंदरूनी मध्य पाकिस्तान में बादलो का एक और सक्रिय जमावड़ा भारत की तरफ बढ़ रहा है।
बादलो की चाल को देखते हुए अगले कुछ घण्टो में राजस्थान के गंगानगर, पश्चिमी बीकानेर, पश्चिमी जैसलमेर जिले में तेज़ हवाओँ व गरज़-चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
हनुमानगढ़, चूरू, पुर्वी बीकानेर, पुर्वी जैसलमेर व उत्तरी जोधपुर क्षेत्र सहित मध्य व पुर्वी राजस्थान के इलाकों में आज रात से कल सुबह के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी।
पंजाब के फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, फाजिल्का, भटिण्डा, मानसा जिले में अगले कुछ घण्टो के दौरान बादलो की गरज़ चमक के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी की जाएंगी। कुछ जगहों पर तेज बौछारें भी गिर सकती हैं।
देर रात से कल सुबह तक पंजाब के दक्षिणी जिलों में कहीं-2 हल्की से बारिश की गतिविधियां दर्ज किए जाएंगी। वहीं राज्य के उत्तरी व पूर्वी जिले के इलाकों में मौसम लगभग साफ ही बना रहेगा, बादलो में कहीं-कहीं फुटाव हुआ तो छिटपुट जगह हल्की बारिश की संभावना है।
हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी में देर रात से अलसुबह के बीच पाकिस्तान से आए बादलों का असर देखा जा सकता है। इन इलाकों में इस दौरान बादलों की गरज चमक और तेज हवाओं के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
सुबह तक बादलों का प्रभाव हरियाणा के दक्षिण में मध्य इलाकों में भी देखा जा सकता है।
उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल व करनाल जिले में देर रात से सुबह के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम में बदलाव नहीं आएगा।
.png)