क्राईम ब्रांच कालांवाली (CIA) वा ANC डबवाली की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही
आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ चरणा पहले भी दो मुकदमों मे वांटेड था जो काफी समय से पुलिस की पकड से बाहर था

क्राईम ब्रांच कालांवाली (CIA) वा ANC डबवाली की संयुक्त टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बडी कार्यवाही
करीब 40 लाख रूपए की हैरोईन (चिट्टा) के साथ वर्ना कार सहित दो व्यक्ति काबू
आरोपी चरणजीत सिंह उर्फ चरणा पहले भी दो मुकदमों मे वांटेड था जो काफी समय से पुलिस की पकड से बाहर था
डबवाली दिसम्बर 25
पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार (अपराध) के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की क्राईम ब्रांच कालांवाली वा ANC डबवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने 402 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) के साथ कार सहित दो व्यक्तियों को काबू करने में सफलता हासिल की है जिनकी पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चरणा पुत्र गुरदेव सिंह पुत्र जग्गर सिंह वासी गांव जगमालवाली वा गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव घुकांवाली जिला सिरसा के रूप मे हुई है ।
इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्राईम ब्रांच कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि क्राईम ब्रांच कालांवाली पुलिस टीम के ASI राजेन्द्र प्रसाद को गुप्त सूचना प्राप्त होने पर ASI राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व मे मुताबिक मुखबरी हस्सु रोड पर नाकाबंदी की गई जो दौराने नाकाबंदी गांव असीर से हस्सु रोङ पर एक कार वर्ना बा रंग सुनहरी गांव हस्सु की तरफ से आती दिखाई दी जो ASI ने अपनी सरकारी गाङी रोङ पर लगाकर आने वाली कार को रोका जो गाङी का नम्बर HR22Q-6451 मार्का हुन्डई वर्ना बारंग सुनहरी (सिल्वर गोल्ड) था जो गाङी मे दो व्यक्ति बैठे थे जो दोनो व्यक्तियों को काबु करके नामपत्ता पूछा को गाङी चालक ने अपना नाम चरणजीत सिंह उर्फ चरणा पुत्र गुरदेव सिंह पुत्र जग्गर सिंह वासी गांव जगमालवाली जिला सिरसा वा उसके साथ वाली सीट पर बैठे व्यकित ने अपना नाम गुरजीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव घुकांवाली जिला सिरसा बताया । ASI ने साथी कर्मचारीयो की सहायता से दोनो व्यकितयों की नियमानुसार तालाशी ली तो उनके कब्जा से हैरोईन बरामद हुई ।
उन्होने बताया कि पकड़े गये आरोपीयों वा सपलायर के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हैरोईन (चिट्टा) तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।