डबवाली पुलिस व काऊंटर इंटेलीजेंस, लुधियाना, पंजाब की सयुक्तं टीम ने कार्यवाही करते हुए जिंदल अस्पताल में हुई लूट के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को किया काबू
डबवाली पुलिस व काऊंटर इंटेलीजेंस, लुधियाना, पंजाब की सयुक्तं टीम ने कार्यवाही करते हुए जिंदल अस्पताल में हुई लूट के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को किया काबू
आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती , श्स्त्र अधिनियम , चोरी व व विभिन्न धाराओं सहित 15 अभियोग दर्ज है तथा चार मामलों में आरोपी अदालत से पी.ओ. घोषित है
डबवाली 04 अगस्त । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान डबवाली पुलिस व काऊंटर इंटेलीजेंस, लुधियाना, पंजाब की सयुक्तं कार्यवाही करते हुए शहर डबवाली में जिंदल अस्पताल में हुई लूट के मामले में आरोपी बलकार उर्फ जसप्रीत उर्फ जस्सा पुत्र बलवीर निवासी बलीपुर थाना मुल्लापुर दाखां जिला लुधियाणा पजांब को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट डकैती व चौरी तथा विभिन्न धाराओं के तहत 15 मामले दर्ज है तथा चार मामलों में आरोपी अदालत से पी.ओ. घोषित है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी चौंकी गोल बाजार सहायक सब इन्स्पैक्टर जगपाल सिंह ने बताया कि दिनाकं 22.07.2024 को रेणू जिंदल पत्नी स्व. श्री जीडी जिन्दल वार्ड नंबर 3 डबवाली कि शिकायत पर समय करीब साढे 9 बजे जब वह ऊपर आराम कर रही थी इसी दौरान चार लड़के उनके अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर उनके स्टाफ अजय के साथ वर्क लेने के बहाने आए और उन्होंने उसे पिस्तौल दिखाकर एक साइड में करके उसके चार सोने के कड़े, एक चेन व एक अंगूठी तथा बेड के अंदर बैग में रखे करीब 15 लाख नगद (बैग सहित) लूट लेने उपरान्त उसे व उनके स्टाफ अजय को बाहर से कुंडी लगाकर मौका से भाग जाने पर अभियोग दर्ज किया गया था ।
जाँच के दौरान सीसीटीवी फुटेज व साईबर सैल की सहायता से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाकर आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । मामले में दो आरोपी पहले से गिरफ्तार किये जा चुके है। व आरोपी बलकार उर्फ जसप्रीत उर्फ जस्सा को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमान्ड पर लिया गया है । रिमान्ड अवधी के दौरान आरोपी से गहनता से पुछताछ कर अन्य मामलो के बारे में जानकारी जुटाई जायेगी व अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा ।