logo

सीआईए स्टाफ डबवाली ने एनडीपीएस एक्ट में तीन अलग अलग मामलो में असल तस्करो को किया काबू

xa

सीआईए स्टाफ डबवाली ने एनडीपीएस एक्ट में तीन अलग अलग मामलो में असल तस्करो को किया काबू 


            डबवाली 07 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए स्टाफ डबवाली ने एनडीपीएस एक्ट के अलग अलग तीन मामलो में असल तस्करो को काबू करने में सफलता हासिल की है ।


           इस सम्बन्ध में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी रवि पुत्र राजीन्द्र निवासी कालांवाली को अभियोग न.409/2023 एनडीपीएस एक्ट में ,आरोपी गगनदीप उर्फ नम्मी पुत्र फलकु राम निवासी सुखचैन को अभियोग न.130/2021 एनडीपीएस एक्ट में ,आरोपी विक्की पुत्र भोगा सिंह निवासी रघुआना को अयो न.194/2024 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है । तीनो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now