logo

हरियाणा राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 4 व 5 फरवरी के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल रहने

Due to the partial effect of western disturbance in the state of Haryana, there will be partial cloud cover in most areas of the state during 4th and 5th February.
 
hhn
कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार 
 

3 फरवरी,2024 :
मौसम पूर्वानुमान :-  हरियाणा राज्य में  पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 4 व 5 फरवरी के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल रहने  तथा बीच बीच में हवायों व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी तथा दिन के तापमान में गिरावट बने रहने की संभावना है। परंतु 6 फरवरी दोपहर बाद इस पश्चिमीविक्षोभ का प्रभाव कम हो जाने से से मौसम खुश्क हो जाने की संभावना है जो 9 फरवरी तक खुश्क तथा इस दौरान हल्की गति से शीत हवाएं चलने की संभावना है जिससे राज्य में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने परंतु रात्रि तापमान में हल्की गिरावट होने तथा अलसूबह धुंध रहने की संभावना है।

डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">