शादी के 24 घंटे बाद दूल्हे की सोफ़े पर सोते समय मौत, दुल्हन दहाड़े मारकर रोने लगी

दुल्हन अपने नवविवाहित को लेकर बहुत खुश थी। लेकिन शादी के 24 घंटे बाद ही उसकी खुशियों को ग्रहण लग गया. बारात लौटने के बाद आराम कर रहे दूल्हे की अचानक मौत हो गई. दूल्हे की मौत के बाद अफरा-तफरी मच गई.
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के हविलिया चांदा निवासी सोनी यादव बरात लेकर औरैया जिले के उमरैन स्थित सुल्तानपुर गए थे। बुधवार को बरात लौटी। बारात लौटने के बाद दूल्हा आराम करने के लिए सोफे पर सो गया। लेकिन काफी देर तक दूल्हा नहीं उठा तो दोपहर 2.30 बजे उसकी मां पहुंची. मां ने सोनू को जगाया तो वह नहीं उठा.
जब उसका बेटा नहीं उठा तो वह चिल्लाने लगी। उसके शरीर में कोई हलचल नहीं थी. परिजन उसे लेकर किशोर स्थित एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे सफई ले जाने की सलाह दी।
परिजन सोनू को सैफई ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिजनों में हड़कंप मच गया। उसकी मौत क्यों हुई इसका कारण भी परिवार को सता रहा है। दूल्हे के शव का पोस्टमार्टम इटावा में हुआ। गुरुवार रात साढ़े नौ बजे शव गांव पहुंचा। उधर, 24 घंटे में अपनी शादी टूटने से दुल्हन आरती का मूड खराब है।