logo

Haryana News 8 करोड़ रुपये से चमकेंगी झाखल खंड की 19 सड़के

-कैबिनेट मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने निर्माण एजेंसियों को गुणवत्तापूर्वक काम करने के दिए निर्देश
 
Haryana News 8 करोड़ रुपये से चमकेंगी झाखल खंड की 19 सड़के
टोहाना, 8 फरवरी। प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित हुई सडक़ों को ठीक करने के लिए विशेष मुरम्मत ग्रांट जारी की है। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के खंड जाखल की 19 सडक़ों के लिए आठ करोड़ 50 लाख 26 हजार रुपये की राशि मंजूर हुई है। विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए है कि बाढ़ से प्रभावित हुई इन सडक़ों की मुरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए और इनमें गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए।
जाखल खंड के गांव कासमपुर से नड़ैल सडक़ की मुरम्मत पर 30 लाख 45 हजार रुपये, साधनवास बीएमबी पुल से म्योंद कलां सडक़ पर 36 लाख 80 हजार रुपये, तलवाड़ा से चुलिया पंजाब बोर्डर तक 37 लाख 86 हजार रुपये, नड़ैल से उदयपुर सडक़ पर 73 लाख 3 हजार, चांदपुर हैड से साधनवास सडक़ पर 82 लाख 75 हजार रुपये, नन्हेड़ी से कलंगरगढ़ सडक़ पर 67 लाख 58 हजार रुपये, नड़ैल से जाखल सडक़ पर 59 लाख 53 हजार रुपये, सिंबलवाला रोड पर 34 लाख 31 हजार रुपये, नथूवाल से म्योंद सडक़ पर 54 लाख 24 हजार रुपये, चिल्लेवाल से आबादी चिल्लेवाल सडक़ पर 63 लाख 76 हजार रुपये, नथूवाल से चुहड़पुर सडक़ पर 70 लाख 27 हजार रुपये, दिवाना से ढाणी टिब्बा सडक़ पर 33 लाख रुपये, शक्करपुरा से ढाणी चिल्लेवाल सडक़ पर 46 लाख रुपये, जाखल-धारसूल से ढाणी लाखुवाल सडक़ पर 14 लाख 51 हजार रुपये, ढाणी तलवाड़ा से जाखल-कुलां रोड पर 24 लाख 45 हजार रुपये, नथूवाल-म्योंद रोड से ढाणी चिल्लेवाल पर 17 लाख रुपये, जाखल रोड स्कूल से गांव नड़ैल सडक़ पर 39 लाख 58 हजार रुपये, ढाणी तलवाड़ा से बीएमबी ब्रिज साधनवास तक 31 लाख 65 हजार रुपये तथा साधनवास से कालिया पंजाब बोर्डर तक 32 लाख 98 हजार रुपये की राशि खर्च करके इन सडक़ों की विशेष मुरम्मत की जाएगी।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram