logo

HCS की परीक्षा 11 फरवरी को, सोनीपत के परिक्षार्थियों को आने-जाने के लिए मिलेंगी पर्याप्त सुविधाएं: उपायुक्त डा. मनोज कुमार

-जिला की सभी 318 ग्राम पंचायतों में लगवायेंगे बीएसएनएल के फाईबर कनैक्शन: उपायुक्त
 
hhn
-एचसीएस परीक्षाओं और बीएसएनएल के फाईबर कनैक्शन लगाने के कार्य की समीक्षा के लिए ली बैठक
 
सोनीपत, 01 फरवरी।                    उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि हरियाणा सिविल सर्विसेज (एचसीएस) की परीक्षा 11 फरवरी को हरियाणा के छह जिलों में आयोजित करवाई जाएगी। सोनीपत के परीक्षार्थी भी यह परीक्षा देंगे, जिनके लिए अन्य जिलों में स्थापित परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने के लिए पर्याप्त सुविधाएं दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सोनीपत जिला की सभी 318 ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल के फाईबर कनैक्शन लगवाये जायेंगे।
उपायुक्त डा. मनोज कुमार विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित प्रदेश स्तरीय समीक्षात्मक बैठक उपरांत मौके पर ही संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। विडियो कान्फ्रेंस में हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने एचसीएस की परीक्षा और बीएसएनएल के फाईबर कनैक्शन लगवाने के कार्य की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा दिया।
विडियो कान्फ्रेंस के उपरांत उपायुक्त ने बैठक लेेते हुए कहा कि एचसीएस की परीक्षा प्रदेश के छह जिलों में आयोजित करवाई जा रही है, जिनमें सोनीपत शामिल नहीं है। इन जिलों मेंं पंचकुला, करनाल, अंबाला, गुरूग्राम, फरीदाबाद और कुरुक्षेत्र शामिल है। इन जिलों में करीब 317 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये हैं, जिनमें दो सत्रों में परीक्षा ली जाएगी। इन केंद्रों में सोनीपत से भी परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए जाएंगे, जिन्हें आने-जाने के लिए अच्छी ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बीएसएनएल के फाईबर कनैक्शन लगवाने के संदर्भ में बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में जिला प्रशासन की ओर से बीएसएनएल को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया कि वे आगे बढक़र इस सुविधा का लाभ लें। ग्राम सचिवों को निर्देश दिए कि वे इस संदर्भ में गांव में जागरूकता की अलख जगायें।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, बीएसएनएल के डीजीएम कृष्ण कुमार, डीईईओ सरोज बाल्याण आदि मौजूद थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram