logo

हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने खेतों में जाकर गिरदावरी के मिसमैच डाटा का किया निरीक्षण

मिसमैच डाटा
zx
आयुक्त गीता भारती

हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने खेतों में जाकर गिरदावरी के मिसमैच डाटा का किया निरीक्षण  निरीक्षण के दौरान राजस्व अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश


-


सिरसा,

  हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने शनिवार को गांव खेड़ी के खेतों में पहुंच कर वहां पर रबी फसल-2024 की गिरदावरी के मिसमैच डाटा का निरीक्षण किया।

 
उन्होंने कहा कि राजस्व, कृषि विभाग के अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, कोई भी फसल मिसमैच न हो। उन्होंने मिसमैच गिरदावरी की गहनता से जांच पड़ताल की।


आयुक्त ने गांव खेड़ी का कुल रकबा सरसों बिजाई का कुल रकबा तथा गेहूं व अन्य फसलों की गिरदावरी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कुल सरसों का एरिया कितना है, मिसमेच कितना एरिया है।


इस अवसर पर एसडीएम राजेंद्र कुमार, तहसीलदार शुभम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram