प्रभारी चौकीं गोरीवाला द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के एक मामले में असल तस्कर को किया काबू

डबवाली फरवरी,09 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तसकरो के खिलाफ विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की चौंकी गोरीवाला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ अधिनियम के एक मामले में असल तस्कर को काबू करने में की सफलता हासील ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी गोरीवाला चौकी सहायक उप नि. विजय सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र महाबीर सिंह वासी वार्ड न.12 कालांवाली के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि अभियोग न.8 दिनाकं 04.01.2024 धारा एनडीपीएस एक्ट में आरोपी जगतार सिंह उर्फ लीला पुत्र राजपाल सिंह वासी गोदिका से गाँजा मिलने पर गिरफतार किया गया था जो गिरफतार शुद्वा आरोपी जगतार सिंह की निशानदेही पर ही आऱोपी विनोद उक्त को गिरफतार किया गया है । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।