logo

नगर निगम पंचकूला ने शहर को तो लगभग डस्टबिन फ्री कर दिया पर गारबेज फ्री नहीं कर पाए - ओ पी सिहाग

ओ पी सिहाग 
zaaaaa
नगर निगम पंचकूला

नगर निगम पंचकूला ने शहर को तो लगभग डस्टबिन फ्री कर दिया पर गारबेज फ्री नहीं कर पाए - ओ पी सिहाग 
पंचकूला, 19 अप्रैल: जजपा पंचकूला के पूर्व शहरी जिला प्रधान एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओ पी सिहाग ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ शहर के काफी सेक्टरो व मुख्य सडकों का दौरा किया तथा देखने पर पाया कि नगर निगम पंचकूला के महापौर तथा अधिकारियों की काम के प्रति उदासीनता तथा इच्छाशक्ति की कमी के कारण आज पंचकूला एक विकसित तथा सुन्दर शहर से एक दोयम दर्जे का शहर बनता जा रहा है। सिहाग ने कहा कि उनका मकसद किसी की बेवजह बुराई करने का नहीं है परंतु पीपल्स फ्रंट पंचकूला के पदाधिकारी इस प्यारे शहर की आज हो रही दुर्दशा को देख कर चुप नहीं बैठ सकते। 


 आज ओ पी सिहाग तथा पीएफपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सी भारद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सुरिन्दर चड्डा, महासचिव ईश्वर सिंहमार, जगदीश तंवर एवं राजेन्द्र  मेहरा  ने सेक्टर 12ए, 12, 4 , 2, 5, 6 ,7 , 8 ,10 एवं सेक्टर 20  का दौरा किया तथा साथ में मुख्य सडकों , रोड बर्मज तथा मुख्य चौको  के रख-रखाव तथा सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। सिहाग ने कहा कि नगर निगम द्वारा सारे शहर से ज्यादातर डस्टबीन/गारबेजबिन तो हटा दिए है तथा शहर को लगभग डस्टबीन फ्री भी कर दिया  है पर जहां पहले  260 से ज्यादा डस्टबिन रखे जाते थे उन जगहों पर तथा अन्य जगहों पर अब भी भारी मात्रा  में  कुड़ा गिरता है  तथा उसको  समय पर नहीं  उठाया  जाता है। 


     पी एफ पी के पदाधिकारियों ने कहा कि नगर निगम महापौर एवं जिम्मेदार अधिकारियों की आरामपरस्त तथा उदासीनता वाली कार्यप्रणाली से आज लगभग सारे शहर में गंदगी तथा अव्यवस्था का साम्राज्य  स्थापित होता जा रहा है हालांकि नगर पंचकूला द्वारा पहले के मुकाबले ज्यादा गाड़ियां तथा मैनपावर भी बढ़ाई गई है एवं नगर निगम द्वारा एक प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से लगभग एक करोड़ से ज्यादा हर महीने का खर्चा करके घर घर से गीला व सूखा कूड़ा उठाने तथा सीधा ही डंपिंग साइट पर भेजने का ठेका दे रखा है इस वज़ह से गलियों तथा मार्केट या खुले स्थानो पर  कोई कूड़ा  होना ही नहीं चाहिए ,पर असलियत में शहर में हर जगह कुड़ा नजर आता है। सिहाग ने कहा कि उन्होंने मोके पर पाया कि जो गाड़ियां घर घर से गीला व सूखा कूड़ा उठाने के लिए लगा रखी है उनमें हर प्रकार का कूड़ा इकट्ठा ही डाल कर डंपिंग साइट पर ले जाया जा रहा है, गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग इकट्ठा कर के ले जाना तो सिर्फ एक झूठा प्रचार है । ओ पी सिहाग ने कहा कि ये काम पहले कालोनियों के रहने वाले गरीब रिक्शा रेहड़ी वाले बहुत ही कम खर्च पर करते थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम बेमतलब एक करोड़ से ज्यादा खर्चा हर महीने इस कार्य के लिए कर रहा तथा फिर भी सफाई के मामले सारे शहर की हालत क्या है ये हम सब देख रहे हैं। 


   पी एफ पी टीम के सदस्यों ने पाया कि ज्यादातर शहर के फुटपाथ, रोड बर्मज तथा चौक खराब हालत में है उनकी मैनटेनस की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। वहां बड़ी बड़ी घास उगी हुई है कहीं भी सुन्दर फ़ूलों वाले पौधे नहीं है । कहीं काग्रेस घास तो कहीं भांग के पौधे बहुतायत में उगे हुए है ।  पी एफ पी अध्यक्ष ओ पी सिहाग तथा पी एफ पी  के पदाधिकारियों ने नगर निगम पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल तथा आयुक्त नगर निगम से अपील की है कि इस सुन्दर शहर को बदसूरत होने से बचाने के लिए पूरा जोर लगाए ,शहर में हर रोज दौरा करके कर्मचारियों व अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करे। रोड बर्मज, रोड डिवाइडरज तथा शहर के मुख्य चौक जिनकी हालत आज बुरी तरह खराब हो चुकी है उसको सही हालत में लाने के लिये सार्थक  प्रयास करें।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram