logo

देश व समाज के विकास, प्रगति एवं समृद्धि की दिशा में नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह एवं डा. एमएस स्वामीनाथन का रहा उल्लेखनीय योगदान

- महान विभूतियों को ‘भारत रत्न’ सम्मान देने पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने जताया आभार
 
चौधरी चरण सिंह
रेवाड़ी, 10 फरवरी
हरियाणा सरकार में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव, श्री चौधरी चरण सिंह एवं महान वैज्ञानिक डा. एमएस स्वामीनाथन को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने के प्रशंसनीय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश व समाज के विकास, प्रगति एवं समृद्धि की दिशा में तीनों महान विभूतियों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने शनिवार को बावल नगरपालिका बावल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव व कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन को भारत रत्न की उपाधि देकर पूरे देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसान हितों को सम्मान देने और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ये फैसले किए जिसका पूरा देश सराहना कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से देशभर के किसानों में इस बात की खुशी की लहर है कि एक किसान नेता और एक कृषि वैज्ञानिक डा. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न मिला है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने हमेशा किसान हित और उनके आधारभूत मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी व किसानों के अधिकारों और कल्याण के लिए उन्होंने पूरा जीवन समर्पित किया। कृषि वैज्ञानिक डा. एम एस स्वामीनाथन ने आधुनिक कृषि और किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए काम किया। आधुनिक समय की कृषि और किसानों की चुनौतियों को दूर करने के लिए उनका योगदान हमेशा अनुकरणीय रहेगा। 
----------
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now