logo

अच्छा करवाने के लिए सरकार का ध्यान समस्याओं की तरफ दिलवाना जरूरी: जगदीश चोपड़ा

To get good things done, it is necessary to draw the government's attention towards the problems: Jagdish Chopra
 
अच्छा करवाने के लिए सरकार का ध्यान समस्याओं की तरफ दिलवाना जरूरी: जगदीश चोपड़ा
अगर आपकी बात में एक किलो वजन है तो उसे सवा किलो बनाकर सरकार के पास भेजेंगे: चोपड़ा
 
सिरसा। मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष चल रहे आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के धरने पर भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य व मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा पहुंचे। इस मौके पर जगदीश चोपड़ा ने कहा कि हम सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं । हमारी लड़ाई सत्त्तासीन सरकार से है, थी और हमेशा रहेगी। चोपड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में हम सभी मिलकर सरकारों का गठन करते हैं । सरकार भी जनहित में काम करती है, लेकिन ये बात तय है कि सरकार में जो भी काम करेगा, उसका विरोध जरूर होगा। यह स्वाभाविक है और प्रकति का नियम भी है। उन्होंने कहा कि सरकार काम करती भी है और अच्छा करती है, लेकिन काम को और अच्छा करवाने के लिए सरकार का ध्यान समस्याओं की तरफदिलवाना होगा। आपने सरकार का ध्यान कमियों की तरफ दिलवाया है, ये अच्छी बात है। चोपड़ा ने कहा कि कोई भी काम या समस्या है, जब तक हम उसका अहसास नहीं करवाएंगे, महसूस नहीं करवाएंगे, तब तक उसका निदान कैसे होगा? आपने सरकार का ध्यान समस्या की तरफ दिलवाया है, इसका परिणाम भी सकारात्मक होगा। उन्होंने कहा कि अपने आप में कोई भी निपुण नहीं होता, आपका काम अंडर प्रोसेस है, आपकी बात का वजन अगर एक किलो है तो उसे सवा किलो बनाकर भेजेंगे और निकट भविष्य में समस्या का निदान होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। मौजूदा सरकार ने किसान से लेकर मजदूर, आढ़ती व अन्य वर्गों के लिए बेहतरीन काम किया है और आगे भी इससे अच्छा होगा। वहीं आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मनोहर मेहता ने जगदीश चोपड़ा को बताया कि गेहूं पर पूरी दामी देने तथा सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करने की मांग पर यह धरना-प्रदर्शन चल रहा है। इस मौके पर पूर्व विधायक मक्खन लाल सिंगला, माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गुरेदव राही, शीशपाल कंबोज, वरिष्ठ भाजपा नेता अमन चोपड़ा, पूर्व चेयरमन मार्केट कमेटी हनुमान कुंडू, तरसेम सामा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram