logo

लाल किला आम लोगों के लिए बंद, किसानों के दिल्ली कूच के चलते लिया फैसला, पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात

Red Fort closed for common people, decision taken due to farmers' march to Delhi, situation worsens at Shambhu border of Punjab-Haryana
 
लाल किला

किसानों के दिल्ली कूच के चलते लाल किला आम लोगों के लिए बंद करने का फैसला किया गया. सुरक्षा कारणों के चलते लाल किले को बंद किया गया है. आपको बता दें कि किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. किसानों ने दिल्ली कूच का ऐला किया. 

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़ गए है. हरियाणा पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई है. नौजवानों ने बैरिकैड्स को मौके से उठाया तो पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे. किसानों को करीब 300 मीटर तक पीछे हटाया जा चुका है, लेकिन प्रदर्शनकारी दिल्ली में घुसने के लिए अड़े है.

दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात है. पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया. दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है. समूह में आना हथियार लाना और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करना प्रतिबंधित है.

Click to join whatsapp chat click here to check telegram