Sirsa में दुष्कर्म करने वाले बाप को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Sirsa- नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने वाले दोषी पिता सतीश कुमार को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने वीरवार को अंतिम सांस तक जेल (आजीवन कारावास)में रहने की सजा सुना दी। न्यायालय ने दोषी को एक लाख रुपये जुर्माना भी किया। मामले के अनुसार कालांवाली थाना क्षेत्र निवासी नाबालिग ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह कक्षा नौवीं में पढ़ती है।
करीब छह माह पहले उसके पिता सतीश कुमार ने उसे खाने में नशीला पदार्थ डालकर दे दिया, जिससे वह अचेत हो गई। इसके बाद उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 27 अक्टूबर 2019 उसके पेट में दर्द हुआ तो मां उसे लेकर डॉक्टर के पास गई। डॉक्टर ने उसकी जांच करने के बाद मां को बताया कि आपकी बेटी गर्भवती है। मां ने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि पिता सतीश कुमार उसके साथ दुष्कर्म किया था। यह जानकर मां सन रह गई। इसके बाद वह उसे लेकर पुलिस थाने पहुंची। पुलिस ने नाबालिग का बयान दर्ज कर 30 अक्टूबर 2019 को उसके पिता सतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि दुष्कर्म की शिकार पीड़ित 14 वर्षीय नाबालिग गर्भवती हो गई थी और 16 नवंबर 2019 को उसकी सिविल अस्पताल में एक प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी। नाबालिग ने एक बच्ची को जन्म दिया था।
पहले कर दिया था वकिलों ने कैस लड़ने से मना
--------------------
आपको हम यहां यह बता दें कि बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी पिता सतीश का केस लड़ने से सिरसा के वकीलों ने इंकार कर दिया था। हैरानी वाली बात यह रही कि आरोपी पति की पत्नी ही उसका केस लड़ने को लेकर वकील करने के लिए न्यायालय परिसर में पहुंची। वह जिस भी वकील के पास अपने पति का केस लेकर पहुंची उसने केस लड़ने से साफ इंकार कर दिया। वकीलों ने महिला से कहा कि जिस आदमी ने अपनी बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बनाकर उसे गर्भवती कर दिया, ऐसे आदमी को तुम बचाना चाहती हो वो भी एक मां होकर। महिला ने वकीलों से उसके पति का केस लड़ने की गुहार लगाते हुए कहा कि उसका घर चलाने वाला अब कोई नहीं है। उसकी बेटी भी यही चाहती है कि किसी तरह उसका पिता जेल से बाहर आ जाए।
लाड़ली थी अपने पापा की बेटी
--------------
जानकारी के अनुसार सतीश कुमार के चार बच्चे हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वह सबसे छोटी है और पिता की लाडली भी। वह अपने पिता के साथ ही सोती थी। उसे नहीं पता था कि पिता उसके साथ ऐसी घिनौनी हरकत करेगा।