logo

राज्य सरकार उन्नत शिक्षा पर फौकस, सुपर- 100 स्कीम से गरीब परिवारों के योग्य विद्यार्थियों को मिल रहे उन्नत कोर्सों में प्रवेश के अवसर: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

State government focuses on advanced education, eligible students from poor families are getting opportunities for admission in advanced courses through Super-100 scheme: Deputy Chief Minister Dushyant Chautala.
 
State government focuses on advanced education, eligible students from poor families are getting opportunities for admission in advanced courses through Super-100 scheme: Deputy Chief Minister Dushyant Chautala.
नरवाना 12 फरवरी     उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि अच्छी शिक्षण संस्थाएं बच्चों के उज्जवल भविष्य का आधार होती है। संस्थाओं के संस्थापक,शिक्षा समिति सदस्य तथा कार्यरत स्टाफ को चाहिए कि संस्थाओं के रख- रखाव और समय के साथ विभिन्न कोर्सों को अपडेट रखें ताकि वर्तमान प्रतियोगिता के युग में ग्रामीण क्षेत्र का बच्चा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज व देश सेवा में अपनी भूमिका सक्रियता से निभा सके। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ये उदगार स्थानीय एसडी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए व्यक्त किए। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर सनातन धर्म शिक्षा समिति द्वारा संस्थान में करीब दो करोड़ रूपए की लागत से नवनिर्मित बहुउद्देशीय सभागार का उद्घाटन भी किया।
उपमुख्यमंत्री ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि इस सभागार के बनने से बच्चों को इंडोर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक, इंडोर खेल तथा अन्य प्रकार के आयोजनों के लिए बेहतर मंच मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे शिक्षण संस्थानों का निर्माण वर्तमान की जरूरत है और एसडी पब्लिक स्कूल अग्रणी संस्थानों में शामिल है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस विद्यालय के सैंकड़ों छात्र उन्नत एवं गुणवता युक्त शिक्षा प्राप्त कर भारत सरकार की उच्च सेवा क्षेत्रों मसलन युपीएससी, एचपीएससी, एचएसएससी व आर्म फोरसिज में अपनी सेवाएं दें रहे हैं यह पूरे नरवाना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक, सनातन धर्म शिक्षा समिति के सदस्य व अन्य सहयोगी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपनी निष्ठा एवं ईमानदार भूमिका के साथ विद्यालय को नई शैक्षणिक तकनीकों के साथ हमेशा अपडेट रखें। उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा प्रदान करने से छात्र विशेष का उज्जवल भविष्य तो निश्चित होता ही है साथ ही होनहार सभ्य नागरिक की प्रशासनिक एवं सामाजिक सेवाओं से समाज तथा क्षेत्र को भी अद्भुत लाभ मिलता है। लिहाजा सभी शैक्षणिक संस्थानों के संचालन समिति के सदस्यों का केवल छात्रों को सर्वागीण विकास परक शिक्षा उपलब्ध करवाने पर फोक्स रहना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान के लिए निरन्तर प्रयासरत्त है और इसके लिए नई शिक्षा नीति के तहत सुपर- 100 जैसी स्कीमों का संचालन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आम गरीब परिवारों के योग्य विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जा रही है, इसका सारा खर्चा सरकार द्वारा अपने स्तर पर वहन किया जाता है। सुपर - 100 कार्यक्रम में कोचिंग की बदौलत प्रदेश के सैकड़ों विद्यार्थी आईआईटी, एमबीबीएस जैसे विभिन्न उच्च कोर्सों में प्रवेश पाने में कामयाब हुए है। इसी प्रकार फिलहाल हरियाणा में प्रत्येक क्षेत्र विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1500 डिजिटल लाइब्रेरियों का आधारभूत ढांचा खड़ा किया जा चुका है, इन लाइब्रेरियों में ग्रामीण आंचल के युवा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने इस बात पर विशेष खुशी जताई कि इन डिजिटल लाइब्रेरियों की स्थापना की प्रक्रिया साल 2020 में नरवाना क्षेत्र से ही की गई थी। उपमुख्यमंत्री ने आयोजन समिति द्वारा एचएसआईडीसी की तरफ से स्कूल में सुरक्षित आवागमन के लिए रास्ते की मांग को उच्च अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श कर पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए भी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद निर्माण का भरोसा दिया।
प्रदेश के श्रम एवं आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री अनूप धानक ने कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों विशेषकर एसडी पब्लिक स्कूल में सुविधाओं के विस्तार में उपमुख्यमंत्री ने हमेशा रुचि ली है। उन्होंने कहा कि सभागार के निर्माण व अन्य मूलभूत सुविधाओं में जब भी संस्था समिति द्वारा उपमुख्यमंत्री से सहयोग मांगा गया उन्होंने दिल खोलकर समिति का आवेदन स्वीकार किया। श्री अनूप धानक ने कहा कि इस सभागार के निर्माण में भी उपमुख्यमंत्री और स्वयं उन्होंने आर्थिक सहयोग किया तथा आगे भी संस्थान की आवश्यकता अनुसार सभी सेवाओं के लिए वे सामर्थ्य अनुसार तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम को जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने भी सम्बोन्धित किया और कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्बन्धित क्षेत्र सहित पूरे जिला में विकास कार्यों के लिए धनराशि दिलवाने के लिए हमेशा प्रयासरत्त रहते है। इसी का नतीजा है कि आज जिला जींद के प्रत्येक हलका में विकास कार्य जोरों पर चल रहे है। कार्यक्रम के आयोजक तथा सनातन धर्म शिक्षा समिति के संयोजक जोरा सिंह डूमरखां ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि उनके सहयोग से एसडी पब्लिक स्कूल में मूलभूत सुविधाओं एवं शैक्षणिक सहूलियतों का रिकॉर्ड विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में तीन साल पहले विद्यार्थियों की संख्या करीब दो हजार थी जबकि वर्तमान में इस विद्यालय में 4200 से ज्यादा विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस उपलब्धि में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हमेशा समिति को सराहनीय सहयोग मिला है। कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य विशिष्ठ अतिथियों को पगड़ी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का स्कूली विद्यार्थियों ने खुब आंनद उठाया। उपमुख्यमंत्री ने शैक्षणिक व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने के लिए छात्रों एवं खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन राजेन्द्र लितानी, पूर्व विधायक रमेश खटक, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्यान, हलका प्रधान सुरेन्द्र गोयत, महिला हलका प्रधान सीमा बदोवाल, महिला हलका प्रधान उचाना मुकेश देवी, मियां सिंह सिहाग, समाज सेवी दिवान बाल कृष्ण, अनिल मलिक, प्राचार्य अनिता मलिक, प्रवक्ता राममेहर बेनिवाल, उपमुख्यमंत्री के निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग, राजेश बांगड़, सत्यदीप बधाना, मनी छात्तर सहित अन्य पदाधिकारी तथा प्रशासन की तरफ से नरवाना के एसडीएम अनिल कुमार दून, डीएसपी गीतिका जाखड़, डीएफएससी निशांत राठी, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र भारद्वाज व अन्य अधिकारी व स्कुली स्टाफ तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram