logo

दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त, सोमवार से काम पर लौटेंगे

एसोसिएशन ने सहयोग देने वाले सभी संगठनों का जताया आभार
 
एसोसिएशन ने सहयोग देने वाले सभी संगठनों का जताया आभार
सिरसा। प्रदेशभर में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा द्वारा पे-ग्रेड में संशोधन और एश्योर्ड करियर प्रमोशन (एसीपी) को लेकर 3 जनवरी से चल रही हड़ताल सरकार द्वारा दोनों मांगें मान लिए जाने पर समाप्त हो गई है। सोमवार से पटवारी व कानूनगो काम पर लौटेंगे, जिससे जनता को अपने काम करवाने में राहत मिलेगी। स्टेट प्रधान जयवीर सिंह चहल, जिला प्रधान लाभ सिंह कानूनगो और राज्य ऑडिटर हरीश कुमार कानूनगो ने संयुक्त रूप से बताया कि एसोसिएशन की उपरोक्त दो मांगें लंबे समय से लंबित थी और सरकार बार-बार आश्वासन देकर इन मांगों के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रही थी, जिस पर मजबूरन एसोसिएशन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। उन्होंने बताया कि 3 जनवरी से एसोसिएशन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर थे, जिसके कारण आमजन को भी काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कभी नहीं चाहता कि उनके कारण जनता को परेशानी आए, लेकिन सरकार कर्मचारियों को इस सब के लिए मजबूर करती है। उन्होंने इस आंदोलन में सहयोग के लिए सभी कर्मचारी, सामाजिक, राजनीतिक, मीडिया कर्मियों व अन्य संगठनों का आभार जताया, जिनकी बदौलत वे इस आंदोलन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now