logo

हाई-स्पीड ट्रैन से जुडेंगें NCR के ये शहर ! महज 30 मिनट में तय होगा 3 घंटे का सफर !

These cities of NCR will be connected by high-speed train! A journey of 3 hours will be completed in just 30 minutes!

 दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजना लाई गई हैं। अब तक फरीदाबाद से नोएडा आना थोड़ा कठिन होता था।

HARDUM HARYANA NEWS

Haryana News

दिल्ली NCR में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहद बड़ी खबर सामने रही है जिसे जानकार एनसीआर के लोगों के चेहरे जरूर खिलेंगें। यह खबर एनसीआर के नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में रहने वाले लोगों के लिए बेहद ख़ास रहने वाली है।

 दरअसल, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी फरीदाबाद और नोएडा के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रही है। जहां नोएडा से फरीदाबाद आने जाने वालों को पहले 3 घंटे का सफर तय करना पड़ता था वहीँ अब इन यात्रियों को 30 मिनट ही लगेंगे।

 दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए कई परियोजना लाई गई हैं। अब तक फरीदाबाद से नोएडा आना थोड़ा कठिन होता था। लेकिन, अब फरीदाबाद को नोएडा और गुरुग्राम से जोड़ा जा रहा रहा है। हाई स्पीड ट्रेन से इस सफर को कम समय में तय करने में बेहद कारगर साबित होने वाली है। 

 

योजना के मुताबिक, हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर को पहले फरीदाबाद से नोएडा के बीच चलाने की योजना है। उसके बाद इसे गुरुग्राम से भी से जोड़ा जाएगा।

3 घंटे का सफर महज 30 मिनट में तय होगा। हाई स्पीड ट्रेन से इस सफर को कम समय में तय करने में मदद मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एनसीआर के इन शहरों को तय करने में यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इस हाई स्पीड ट्रैन के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">
News Hub