नंदीशाला केलनियां में धूमधाम से मनाया गया रंगोत्सव
Rangotsav celebrated with pomp in Nandishala Kelaniyan

पंचकुला डिप्टी कमिश्नर कार्पोरेशन ने परिजनों सहित नंदीशाला में लगाई सवामणि
सिरसा। रंगों का महापर्व होली नंदीशाला केलनियां में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सचिन गुप्ता डिप्टी कमिश्नर कॉरपोरेशन पंचकूला अपने भाई जेपी गुप्ता, माता, बुआ और बहन के साथ
नंदीशाला केलनिया पहुंचे। सर्वप्रथम सभी परिजनों ने गौ माता को सवामणि गुड़ और हरा चारा खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद नंदीशाला के प्रांगण में युगल सरकार के दरबार में फूलों
और गुलाल के साथ होली खेली। नंदी शाला के प्रधान पवन बांसल, उप प्रधान सुधीर ललित, कोषाध्यक्ष महेंद्र बनीवाला, सचिव सुशील कंदोई एवं समस्त प्रबंधक कमेटी ने सचिन गुप्ता को पटका
पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने सचिन गुप्ता को नंदीशाला की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सम्मान के लिए सचिन गुप्ता ने नंदीशाला केलनियां प्रबंधक कमेटी
का आभार जताया व गौवंश के लिए किए गए प्रबंधों की प्रशंसा की। इस मौके पर मनोज रावतसर, विरेंद्र महेश्वरी, सुरेश शेरपुरा, कमल बांसल, मनोज बांसल, विपुल बांसल, संसार कंदोई, नरेश बणीवाला
, प्रवीण बांसल, बंटी महिपाल, प्रेम कंदोई, डा. कृष्ण केलनियां, संजीव जैन, राजेश गनेरीवाला, चानणराम केलनियां, हेमंत कंदोई, बबलू पापड़ा, पंकज पापड़ा, शिव कुमार पांडेय, रमेश शर्मा, मनोज कुमार
व मंदिर के पुजारी दुलीचंद शर्मा, वेदभूषण गर्ग, सतीश शर्मा, विजय बंसल, सुरेश गोयल, अशोक गंडा, श्याम सुंदर गिरधर, भीम सिंगला, सोनी सिंगला, मंगत गर्ग, जागृत गर्ग, सतीश बंसल, भरत
बांसल, सतीश शर्मा, रोहित बंसल, मोहित बंसल, कुलवंत गर्ग, सुमन बंसल, नेहरा बंसल, कोमल बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।