logo

UGC Guidelines 2023: यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, यहां जानें क्या है अपडेट

UGC Guidelines
 


UGC Guidelines 2023: देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ इन सभी से सम्बद्ध महाविद्यालयों को अब अपनी वेबसाइट पर कुछ मूलभूत जानकारियां प्रकाशित करनी अनिवार्य होगी। 

इनमें संस्थान के बारें में और इसकी रैंकिंग से लेकर, कोर्सेस, फीस, कैलेंडर, हॉस्टल, फेलोशिप, स्कॉलरशिप, एनाउंसमेंट्स शामिल हैं। साथ ही, इन संस्थानों को इन सूचनाओं को समय-समय पर अपडेट भी करना होगा।

यूजीसी अध्यक्ष ने दी जानकारी 

यह जानकारी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार आज, 11 अक्टूबर 2023 को साझा की। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि चाहे स्टूडेंट्स हों या पैरेंट्स या फिर रिसर्च स्कॉलर, सरकारी अधिकारी, एलुमिनाई या कोई भी अन्य नागरिक, सभी को विश्वविद्यालय या HEIs बारे में कुछ मूलभूत सूचनाएं जानने की इच्छा होती है। हालांकि, कई संस्थानों की वेबसाइट पर न्यूनतम मूलभूत जानकारियां कई बार न तो उपलब्ध होती हैं या अपडेट नहीं होती हैं।

वेबसाइट पर संस्थान से सम्बन्धित न्यूनतम सूचनाएं भी नहीं...


यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि हमने देखा है कि कई विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर संस्थान से सम्बन्धित न्यूनतम सूचनाएं भी उपलब्ध नहीं होती हैं। कई मामलों में तो वेबसाइट काम ही नहीं कर रही होती है या अपडेट नहीं होती है। इसके चलते सभी स्टेकहोल्डर्स को असुविधा और कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में जबकि हम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तीसरे वर्ष में हैं विश्वविद्यालयों से उनकी वेबसाइट पर मूलभूत सूचनाएं उपलब्ध कराने और उन्हें समय-समय पर अपडेट करने की इच्छा रखना समझदारी होगी ।


वेबसाइट पर देनी होंगी ये जानकारियां

इस क्रम में यूजीसी अध्यक्ष ने बताया कि आयोग ने विश्वविद्यालयों एवं अन्य HEIs द्वारा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की जाने वाली न्यूनतम बुनियादी सूचनाओं की एक सूची तैयार की है। इस सूची के अनुरूप अब सभी संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर मूलभूत जानकारियां प्रकाशित करनी अनिवार्य होगी।


•    HEI/विश्वविद्यालय के बारे में - ओवरव्यू, सम्बन्धित अधिनियम, विकास योजनाएं, वार्षिक रिपोर्ट, सम्बद्ध संस्थान/कॉलेज, देश और विदेशों में कैंपस।
•    प्रशासन (प्रोफाइल व फोटो के साथ) - विश्वविद्यालय की संरचना, कुलपति, उप-कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, मुख्त सतर्कता अधिकारी, लीडरशिप (डीन, विभागाध्यक्ष, विभाग, केंद्र, आदि)।
•    एकेडेमिक - एकेडेमिक प्रोग्राम, कैलेंडर, डिपार्टमेंट, स्कूल, सेंटर, लाइब्रेरी, आदि।
•    एडमिशन एवं फीस - प्रास्पेक्टस, एडमिशन, दाखिले के नियम, फीस, फीस रिफंड के नियम, आदि।
•    रिसर्च - आरएण्डडी सेल, पब्लिकेशंस, पेटेंट्स, फॉरेन/इंडस्ट्री कोलैबोरेशन, एमओयू, आदि।
•    स्टूडेंट्स सपोर्ट सर्विसेस - हॉस्टल, फेलोशिप, स्कॉलरशिप, एकेडेमिक क्रेडिट बैंक, डिजीलॉकर, आदि।
•    कैंपस हॉर्मनी एवं वेलबीईंग - ई-समाधान, स्टूडेंट ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी, ओम्बड्समैन, इंटर्नल क्वालिटी एश्योरेंस सेल, एंटी-रैगिंग सेल, आदि।
•    एलुमिनाई - एलुमिनाई एसोशिएशन, एलुमिनाई कोऑर्डिनेशन सेल।
•    इंफॉर्मेशन कॉर्नर - आरटीआइ, सर्कुलर, नोटिस, एनाउंसमेंट्स, न्यूजलेटर, न्यूज, लेटेस्ट इवेंट, उपलब्धियां, जॉब ओपेनिंग्स, रिजर्वेशन रोस्टर, आदि।
•    पिक्चर गैलरी
•    कॉन्टैक्ट - फोन नंबर, ईमेल, पता।

 

Click to join whatsapp chat click here to check telegram